31 दिसबंर तक पैदल राहगीरों के लिए खुला रहेगा रोहतांग दर्रा

प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही वाहनों को आर पार करने की अनुमति दी है। प्र

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 27 Nov 2017 11:33 AM (IST) Updated:Mon, 27 Nov 2017 03:27 PM (IST)
31 दिसबंर तक पैदल राहगीरों के लिए खुला रहेगा रोहतांग दर्रा
31 दिसबंर तक पैदल राहगीरों के लिए खुला रहेगा रोहतांग दर्रा

मनाली, जसवंत ठाकुर। लाहुल को कुल्लू से जोडऩे वाले 13050 फुट रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही अब मौसम पर निर्भर रहेगी। लाहुल स्पिति प्रशासन ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दर्रा वाहनों के लिए बन्द कर दिया था लेकिन लोगो के विरोध और सड़क की हालत को देखते हुए निर्णय में फेरबदल कर मौसम साफ रहने तकवाहनों को दर्रा आर पार करने की अनुमति दे दी। 

प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही वाहनों को आर पार करने की अनुमति दी है। प्रशासन से राहत मिलते ही लाहुल घाटी के लोग कुल्लू मनाली में खरीद फरोख्त में व्यस्त हो गए है। लाहुल निवासी पलजोर ओर टशी ने बताया कि प्रशासन ने अपना निर्णय वापस लेकर उन्हें राहत दी है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने से पहले उन्होंने घरों की ओर कूच करना है।

एसडीएम केलांग कुलवीर राणा ने लोगों से आग्रह किया कि वे ओसामा खरब होने से पहले पहले रोहतांग दर्रे कोनार पार कर अपने गंतव्य तक पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि पैदल राहगीरो के लिए दर्रा 31 दिसबंर तक खुला रहेगा जबकि बर्फ पड़ते ही दर्रा वाहनों के लिए बन्द हो जाएगा।


यह भी पढ़ें: लोगों के विरोध के बाद रोहतांग दर्रा एक दिन के लिए बहाल

chat bot
आपका साथी