रचनाओं से याद किए सरदार पटेल

-कुल्लू के देवसदन साहित्यिक संगोष्ठी एवं कविता पाठ संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय कु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 03:07 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 03:07 PM (IST)
रचनाओं से याद किए सरदार पटेल
रचनाओं से याद किए सरदार पटेल

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर स्थित देवसदन में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत की ओर से साहित्यिक कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर वर्तमान दौर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। इसमें प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के लिए कभी न भूलने वाला कार्य किया। आज जरूरत है कि समाज उनके विचारों और पदचिन्हों पर चले ताकि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को नई रोशनी मिल सके। वरिष्ठ लेखक सूरत ठाकुर ने कहा कि आज सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है तभी हम अपने देश को आगे ले जा सकते हैं। सुंदरनगर से विशेष रूप से पहुंचे कथाकार डा. गंगाराम राजी के अनुसार यूं तो आते हैं सभी जाने के लिए, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हमेशा स्मृति में बने रहते हैं। उन्हीं में एक हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल, जिनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कविताओं के माध्यम से सरदार पटेल को याद किया गया। इसमें सत्यपाल भटनागर, जयदेव विद्रोही, रूपेश्वरी शर्मा, गणेश गनी, सरला चंबियाल, हीरा लाल ठाकुर व विद्या सागर शर्मा ने कविता पाठ किया। इस दौरान प्रोफेसर वरयाम ¨सह, शिक्षाविद डॉ. निरंजन देव शर्मा, स्थानीय कवि महेश शर्मा, ¨हदी राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के संपादक डा. ललित किशोर मंडोरा सहित अन्य कवि व साहित्यकार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी