एसवीएम के विद्यार्थियों को बताए मौलिक कर्तव्य

कुल्लू : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर भुंतर-हाथीथान में विधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 06:18 PM (IST)
एसवीएम के विद्यार्थियों 
को बताए मौलिक कर्तव्य
एसवीएम के विद्यार्थियों को बताए मौलिक कर्तव्य

कुल्लू : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर भुंतर-हाथीथान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव मोहित बंसल ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान और विभिन्न अधिनियमों से संबंधित कई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान में हर नागरिक को मौलिक अधिकार दिए गए हैं लेकिन इनके साथ एक आदर्श नागरिक के रूप में देश व समाज के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। हमें देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेद्र शर्मा और अधिवक्ता तेज ¨सह ठाकुर ने भी विद्यार्थियों को कई जानकारी दी। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी