10 माह में 496 वाहनों के चालान, 90 लाख जुर्माना

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चाला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:43 PM (IST)
10 माह में 496 वाहनों के चालान, 90 लाख जुर्माना
10 माह में 496 वाहनों के चालान, 90 लाख जुर्माना

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं तथा जुर्माना वसूल किया जा रहा है। करीब दस महीने में 496 वाहनों के चालान काटकर 90 लाख 900 रुपये जूर्माना वसूला है। इससे जहां राजस्व बढ़ा है वहीं नियमों को तोड़ने वालों पर भी अंकुश लगा है। आरटीओ ने मालवाहकों में सवारियां ढोने व ओवरलोड वाहनों के चालान काटे हैं। आरटीओ सुरेश जसवाल ने बताया कि सवारियां ढोने वाले मालवाहक चालकों को भी खास हिदायत दी गई। सोमवार को भी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे हैं। आरटीओ ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगामी समय में भी जा रहेगी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में नाकेबंदी कर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी है। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी