साहब! नगर परिषद रेहड़ी फड़ीवालों को कर रही तंग

जिला मुख्यालय कुल्लू में नगर परिषद कुल्लू अस्थाई रेहड़ी-फड़ी जल्द समेट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 06:58 PM (IST)
साहब! नगर परिषद रेहड़ी 
फड़ीवालों को कर रही तंग
साहब! नगर परिषद रेहड़ी फड़ीवालों को कर रही तंग

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू में नगर परिषद कुल्लू अस्थाई रेहड़ी-फड़ी जल्द समेटने के फरमान से इस व्यवसाय से जुड़े लोग रोजगार छीनने से परेशान हो गए हैं। बुधवार को रेहड़ी-फड़ीवालों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कुल्लू से मिला व उन्हें अपनी समस्या बताई। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। ऐसे में अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए खेतों में उगी सब्जी व अन्य उत्पादों को ढालपुर में सड़क किनारे बेचते हैं। पिछले कई साल से इसी जगह पर अपना छोटा सा कारोबार चला रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से नगर परिषद कुल्लू हमें बेवजह तंग कर खदेड़ रही है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ग्रामीण महिलाओं व रेहड़ी वालों का कहना है कि यहां दुकान लगाकर उनके घरों का गुजारा चल रहा है। आज तो नगर परिषद ने उनका सामान भी जब्त करने का प्रयास किया। प्रभावित महिला सायरा का कहना है कि उसके पति की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी है और वह आप अपने छोटे बच्चों को पालने के लिए यहां छोटा सा कारोबार कर रही है। अगर ऐसे में उसे इस जगह से हटा दिया गया तो वह अपने और अपने बच्चों का पेट कैसे पालेगी। पिछले कई साल यहां सब्जी बेचने रही है। हालांकि इससे पहले नगर परिषद कुल्लू द्वारा उन्हें किसी और जगह बैठने के लिए जगह देने की भी बात की गई थी लेकिन अभी तक उन्हें वह जगह भी मुहैया नहीं करवाई गई है। वही,ं उपायुक्त कुल्लू यूनुस का कहना है कि वह जल्द ही नगर परिषद कुल्लू से इस बारे में बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी