पैराग्लाइडर बनने के लिए जमा दो पास होना जरूरी

दविद्र ठाकुर कुल्लू कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों में एयर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 07:51 PM (IST)
पैराग्लाइडर बनने के लिए जमा दो पास होना जरूरी
पैराग्लाइडर बनने के लिए जमा दो पास होना जरूरी

दविद्र ठाकुर, कुल्लू

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों में एयरो स्पो‌र्ट्स रुल्ज में बदलाव किया जा रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने कुल्लू जिला से भी आपत्तियां और सुझाव मांगें हैं। इसके बाद नियमों में बदलाव किया जाएगा। यह निर्णय विभाग द्वारा लगातार हो रहे हादसों के कारण लिया गया है। प्रदेश में अब 12वीं पास ही पैराग्लाइडर पायलट बन पाएंगे। उड़ान भरने बाद अगर हादसा होता है तो पायलट का लाइसेंस रद हो जाएगा और कभी पैराग्लाइडिग नहीं कर पाएगा। एयरो स्पो‌र्ट्स के नियमों में यह बड़ा बदलाव किया जा रहा है। प्रदेश के कुल्लू-मनाली में पैराग्लाइडिग होती है। पिछले कुछ साल में लगातार पैराग्लाइडिग के दौरान हादसे हो रहे हैं, जिनसे सबक लेते हुए पर्यटन विभाग पैराग्लाइडिग के नियमों में संशोधन करने जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रोनिक लॉग बुक को दिखाना अनिवार्य होगा और रिजर्व पैराशूट भी साथ रखना जरूरी होगा। अगर नियमों को पूरा न करने के बाद हादसा होता है तो पायलट को जुर्माना और जीवनभर के लिए उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। साथ ही पैराग्लाइडिग के दौरान लाइसेंस को गले में लटकाना भी जरूरी होगा। जिला कुल्लू के लिए एयरो स्पो‌र्ट्स रुल्ज के लिए विभाग की ओर से आपत्तियां एवं सुझाव मांगें गए हैं। इसमें हमने सभी पैराग्लाइडिग एसोसिएशन से आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं।

बीसी नेगी जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू। हादसे और मारे गए पायलट व पर्यटक

तारीख, स्थान, घायल, मारे गए पायलट व पर्यटक

26 फरवरी 2018 सोलंगनाला 1 कोई नहीं

14 जून 2018, सोलंगनाला 1 1

15 नवंबर 2018 डोभी, -1

सात अप्रैल 2019 डोभी -2

18 मई 2019,सोलंगनाला 1 1

10 अगस्त 2019 मझाच 1 1

18 नवंबर 2019 डोभी 1 1

chat bot
आपका साथी