लगघाटी में लकड़ी से बना डेढ़ मंजिला मकान जला

संवाद सहयोगी कुल्लू लगघाटी के बडे़ही रा ग्रां गांव में प्रेम चंद का लकड़ी से बना डेढ़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 09:53 PM (IST)
लगघाटी में लकड़ी से बना डेढ़ मंजिला मकान जला
लगघाटी में लकड़ी से बना डेढ़ मंजिला मकान जला

संवाद सहयोगी, कुल्लू : लगघाटी के बडे़ही रा ग्रां गांव में प्रेम चंद का लकड़ी से बना डेढ़ मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड में पूरा मकान राख हो गया है वहीं घर के अंदर रखी सारी सामग्री भी जल गई है।

घटना के दौरान परिवार के सदस्य बाहर थे जैसे ही आग की लपटें उठी तो ग्रामीण आग बुझ़ाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन लकड़ी के मकान को आग ने चारों तरफ से घेर लिया। इस कारण ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के सब फायर आफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि अग्निकांड में करीब डेढ़ लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

आग से वन संपदा राख : कुल्लू के साथ लगती वन विभाग की चंसारी बीट और सारी बीट में दो जगह जंगलों में आग लगी है। इन दोनों घटनाओं में चंसारी बीट में जाईका प्रोजेक्ट के तहत छह हेक्टेयर भूमि पर लगाए पौधे नष्ट हो गए हैं जबकि वन संपदा को भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा सारी बीट में भी करीब तीन हेक्टेयर के करीब भूमि में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। डीएफओ एश्वर्य राज ने बताया कि विभाग की टीम और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है।

chat bot
आपका साथी