किसके सिर सजेगा ताज, 15 महिलाओं के बीच होगा फाइनल मुकाबला

हिमाचल में अायोजित मिसेज मनाली हिमाचल प्रतियोगिता में अाज 15 महिला प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

By BabitaEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 02:08 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 02:08 PM (IST)
किसके सिर सजेगा ताज, 15 महिलाओं के बीच होगा फाइनल मुकाबला
किसके सिर सजेगा ताज, 15 महिलाओं के बीच होगा फाइनल मुकाबला

मनाली, जेएनएन। हिमालयन अकादमी मनाली द्वारा आयोजित की जा रही मिसेज मनाली हिमाचल प्रतियोगिता रोचक दौर में पहुंच गई है। प्रदेश भर की 15 महिला प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। शाम 3 बजे मनु रंग शाला में फाइनल मुकाबला होगा जो देर शाम तक चलेगा। पहले दिन टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर की 17 महिलाओंं ने भाग लिया। दूसरे दिन भी होटल सिंगल में पारंपरिक परिधानों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए।

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई 15 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। सुनीता जैसल विलासपुर, मीना ठाकुर मनाली , नीरज शर्मा मंडी , तरूणा मिश्रा शिमला, डाक्टर मोनिका पठानिया सोलन , मोनिका कांगडा, भूमिका मनाली , गीतांजली मंडी , सुषमा मनाली , हेम लता मनाली , चारू चावला कुल्लू , अरूणा वुटेल पालमपुर , टीना वर्मा कुल्लू , ऐंजल कुल्लू , कंचन लाहुल, विजेता पतलीकुहल, सुनीता पतली कुहल के बीच फाइनल मुकाबला होगा। 

हिमालयन डायमंड ऐकेडमी की चेयरमैन और फाउंडर इंदिरा शर्मा ने बताया कि एकेडमी द्वारा तीसरी बार मिसेज मनाली हिमाचल की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विजेता तीन प्रतिभागियों को सीधे मिसेज इंडिया 2018 में  एंट्री मिलेगी। एकेडमी द्वारा आज शाम को बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं, युवा पीढ़ी को नशे  सम्बन्धी विषयों पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी