पीएमओ के आदेश, चंद्रा व भागा नदी पर घाट बनाने के लिए काम करें शुरू

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कई साल से लाहुल-स्पीति की चंद्रा व भागा नदी के संगम तट पर घाट बनाने व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 06:43 PM (IST)
पीएमओ के आदेश, चंद्रा व भागा नदी पर घाट बनाने के लिए काम करें शुरू
पीएमओ के आदेश, चंद्रा व भागा नदी पर घाट बनाने के लिए काम करें शुरू

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कई साल से लाहुल-स्पीति की चंद्रा व भागा नदी के संगम तट पर घाट बनाने व पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग प्रधानमंत्री के द्वार पहुंच गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्र के अनुसार उचित कार्रवाई एवं रिपोर्ट के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश को आदेश जारी किए गए हैं। वहीं एसडीएम केलंग अमर ¨सह नेगी ने बताया कि चंद्रभागा संगम को विकसित करने व घाट निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग योजना तैयार कर रहा है। इसके लिए पूर्व में घोषित राशि की किस्त जारी की गई है। चंद्रभागा संगम को विकसित करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है व जल्द लोक निर्माण के प्लान को स्वीकृति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा। प्रकाश गायत्री परिवार के सदस्य देवदत्त मदहोश ने बताया कि पिछले दिनों चंद्रभागा संगम के साथ लगती 12 पंचायतों के प्रधानों की ओर से हस्ताक्षरित मांगपत्र प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री, सांसद व कृषि मंत्री को प्रेषित किया था। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें पत्र प्राप्त हुआ जिसमें संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी गए हैं। उन्होंने कहा कि अब चंद्रभागा संगम पर घाट बनने में कोई संशय नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मांग को गंभीरता से लिया है।

chat bot
आपका साथी