कुल्लू में बारिश से नदी नाले उफान पर, अलर्ट

कुल्‍लू में रात से हो रही बार‍िश से जनजीवन अस्‍वत व्‍यस्‍त हो गया है। ब्‍यास सह‍ित यहां की कई नदी नाले उफान पर आ गए है।

By Munish DixitEdited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 02:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 02:46 PM (IST)
कुल्लू में बारिश से नदी नाले उफान पर, अलर्ट

कुल्लू [जेएनएन] : जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। ब्यास की बढ़ती तेज धारा से लोगों में खतरा बना हुआ है। रात से हो रही तेज बारिश नदी नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

पढ़ें : हिमाचल के रामपुर में भूकंप के बाद अलर्ट जारी, शिक्षण संस्थान खाली करवाए

ब्यास का जलस्तर बढऩे से लोगों में काफी भय बना हुआ है। भुंतर पुल पर पुलिस ने पहरा बैठाया है। यहां ब्यास व पार्वती नदियों का संगम होता है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने भी किया लोगों को अगाह करते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के इर्द गिर्द न जाने की हिदायत दी है।

पढ़ें : मंडी में तेज धार हथियार से काट डाली महिला

आनी उपमंडल का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। आनी के रोपडी में भी भारी भूस्खलन से एनएच बाधित हो गया है। वही माशनुनाला पिछले एक माह से बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने की उम्मीद कम होने लगी है। कुल्लू के जगह जगह पर पत्थर मार्ग अवरूद्ध होने से लोगों की दिक्कत बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी