बंजार घाटी के शीलह शरूगर में भी चलेंगे वाहन

प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत यह क्षेत्र पर्यटन की आपार संभावनाएं लिए सेब उत्पादन में अग्रणी शिल्ली पंचायत की शीलह शरूगर में भी अब जल्दी ही गाड़ियां दौड़ेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:20 AM (IST)
बंजार घाटी के शीलह शरूगर में भी चलेंगे वाहन
बंजार घाटी के शीलह शरूगर में भी चलेंगे वाहन

जागरण टीम, बंजार : प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत यह क्षेत्र पर्यटन की आपार संभावनाएं लिए, सेब उत्पादन में अग्रणी शिल्ली पंचायत की शीलह शरूगर में भी अब जल्दी ही गाड़ियां दौड़ेंगी। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी मांग मंजिल के करीब पहुंच चुकी है। बंजार बठाहड़मार्ग पर तुंग से करीब 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क को सुचारू रूप से चलाने से पहले सोमवार को वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविद सिंह ठाकुर ने फलाचन खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। करीब दो करोड़ 25 लाख की लागत से बनने वाले पुल के लगने से घाटी की शिल्ली पंचायत के अधिकांश गांव की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर ठाकुर ने कहा कि तीर्थन घाटी में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं और सरकार इसे एक बहुत बड़े ईको टूरिजम हब के रूप में विकसित करेगी। जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके बाद मंत्री ने शील गांव में एक जनसभा को भी संबोधित किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिल्ली पंचायत के स्वास्थ्य उप केंद्र को शुरू करने बारे मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। उन्होंने शीलह में देवता सराये भवन के लिए तीन लाख रुपये, परवाड़ी खेल मैदान के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान करने, चार महिला मंडलों और चार युवक मंडलों को प्रोत्साहित करने के दस दस हजार रुपये देने की भी घोषणा की है। इस मौके पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि बठाहड़ से शरूगर सड़क के लिए 7.5 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और निर्माण युद्ध स्तर पर किया जाएगा। परवाड़ी गरुली प्रस्तावित सड़क का कार्य भी शीघ्र ही शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी