एसएमएस से मिलेगी इग्नू इंडक्शन मीटिग की जानकारी

कुल्लू इग्नू जनवरी सत्र की कक्षाएं इग्नू अध्ययन केंद्र कुल्लू में चार अगस्त से शुरू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 08:38 PM (IST)
एसएमएस से मिलेगी इग्नू इंडक्शन मीटिग की जानकारी
एसएमएस से मिलेगी इग्नू इंडक्शन मीटिग की जानकारी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : इग्नू जनवरी सत्र की कक्षाएं इग्नू अध्ययन केंद्र कुल्लू में चार अगस्त से शुरू हो गई हैं। इसके लिए परामर्शदाता प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से कक्षाएं लगा रहे हैं, जबकि जुलाई सत्र के शिक्षार्थियों की कक्षाएं इंडक्शन मीटिग के बाद लगेंगी। इंडक्शन मीटिग की जानकारी सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को एमएमएस के माध्यम से दी जाएगी। यह जानकारी कुल्लू अध्ययन केंद्र इग्नू की कोआर्डिनेटर प्रो. सीमा शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने मौजूदा सत्र के लिए प्रवेश व पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी तथा पहले से पंजीकृत सभी विद्यार्थी अगले सेमेस्टर में पुन: पंजीकरण के लिए इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो किसी कारणवश अभी तक प्रवेश व पुन: पंजीकरण से वंचित रहे हैं, वे शीघ्रातिशीघ्र इसका फायदा ले सकते हैं। प्रो. सीमा शर्मा ने बताया कि कुल्लू अध्ययन केंद्र में हर वर्ष इग्नू में छात्रों की रूचि बढ़ रही है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी