गड़सा में 61 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

कुल्लू : जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अहसास कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 07:11 PM (IST)
गड़सा में 61 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
गड़सा में 61 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अहसास कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए गड़सा में डॉ. रमेश गुलेरिया, चिकित्सक क्षेत्रीय चिकित्साल्य कुल्लू की देख-रेख में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत भलान, गरला, मझाली, पारली, नरैष, जैष्ठा, सचाणी तथा कौटला के 61 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के दौरान 22 लोगों के लैब टेस्ट नि:शुल्क किए गए। इसके अतिरिक्त पंजीकृत व्यक्तियों मे से अधिकतर अस्थमा के मरी•ा पाए गए जो तंबाकू का सेवन कर रहे थे। उन्हें इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि वे तंबाकू का सेवन बंद कर देंगे। शिविर में 19 लोगों की आंखों की जांच की गई जिन में से चार लोगों को मोतिया¨बद के ऑपरेशन की सलाह दी गई और अन्य लोगों की जांच के पश्चात ऐनकों के नंबर दिए गए। कुछ मरीजों में डायवटि•ा, हाइपरटेंशन और जोड़ो के दर्द की समस्या भी पाई गई और इन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गई। मरीजों के क्लीनिकल टेस्ट के बाद भविष्य में और शिविर भी लगाए जाएंगें। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों ने भी सहयोग दिया। इस शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत ¨सह ठाकुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़सा की प्रभारी डॉ. नीलम शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी