आधारभूत सुविधाओं की ओर ध्यान दे सरकार : रवि

मनाली : लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 07:49 PM (IST)
आधारभूत सुविधाओं की ओर ध्यान दे सरकार : रवि
आधारभूत सुविधाओं की ओर ध्यान दे सरकार : रवि

जागरण संवाददाता, मनाली : लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं की ओर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि लाहुल घाटी में स्वास्थ्य, दूर संचार और पानी की किल्लत चल रही है। रवि ठाकुर सुमनम, ओथंग, यंगथंग सहित मयाड घाटी के दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी सहन नहीं की जाएगी। पूर्व विधायक ने कहा कि कोलंग गांव में दुर्घटना के दौरान जिला चिकित्सालय में घायल विदेशी सैलानियों को सही ढंग से प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका। उन्हें उपचार हेतु मीलों दूर कुल्लू लाना पड़ा। रवि ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी कम होने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों के गांव पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। कई गांव में पानी की कमी से ¨सचाई प्रभावित हुई है। जिससे फसलों पर विपरीत असर पड़ा है। बिजली आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित है। घाटी में कुछ घंटे ही बिजली सप्लाई दी जा रही है। पिछले तीन दिनों से लाहुल घाटी के दौरे पर है। उन्होंने बताया कि जहां भी वे गए लोगों ने उनसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य और दूर संचार की समस्याओं पर रोष प्रकट किया। उन्होंने प्रदेश सरकार को आगाह किया कि जनजातीय क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाए अन्यथा वे सड़कों पर उतरने को विवश होंगे।

chat bot
आपका साथी