बिना ढके व वासी खाने से करें परहेज : डॉ. सुशील

संवाद सहयोगी, कुल्लू : सर्द मौसम की शुरूआत होते ही जिला में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:05 PM (IST)
बिना ढके व वासी खाने से करें परहेज : डॉ. सुशील
बिना ढके व वासी खाने से करें परहेज : डॉ. सुशील

संवाद सहयोगी, कुल्लू : सर्द मौसम की शुरूआत होते ही जिला में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। तापमान तेजी से गिरने के कारण जिला में मरीजों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है, इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग जहां स्वयं सतर्क हो गया है वहीं विभाग ने लोगों को भी इस मौसम में विशेष ध्यान रखने के लिए अलर्ट कर दिया है। सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने जिला की जनता से इस मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। उनके अनुसार सर्दियों के मौसम में खानपान में जरा सी लापरवाही सेहत के लिए मुसीबत बन जाती है। डॉ. सुशील ने बताया कि शहरों में रहने वाले लोगों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग बीमारियों की चपेट में आते हैं, इसलिए इस मौसम में रहन-सहन, खान-पान से लेकर हर चीज का ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला की जनता से वासी व बाहर की चीजों से परहेज करने के साथ-साथ खाद्य पदार्थो को ढककर रखने, घर का खाना खाएं, तली-भूनी चीजें खानें से बचने की अपील की है। इसके अलावा पीने के पानी हमेशा उबाल कर और थोड़ा गर्म पानी का ही सेवन करने की भी हिदायत दी है। फल-सब्जी अच्छे से धोकर खाएं और गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें। उन्होंने बताया कि जरा सी सावधानी से खासकर बच्चों को बीमार पड़ने से बचाया जा सकता है। डॉ. सुशील ने ठंड से बचाव के लिए जरूरी है कि माता-पिता भी ध्यान रखें मिठाई की दुकानों में रोज हो रही चै¨कग

दिवाली के नजदीक आते ही स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता दिखाते हुए मिलावटी मिठाइयों की जांच के लिए टीम गठित की है और नवंबर माह के पूरे सप्ताह यह टीम जिला की सभी मिठाई की दुकानों की जांच भी कर रही है। डॉ. सुशील के अनुसार मिठाइयों में मिलावट पाए जाने पर विक्रेता पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अन्य राज्यों से आने वाली मिठाईयों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा

खांसी, जुकाम, वायरल फीवर से बचने के लिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए रोजमर्रा की ¨जदगी में पहनावे से लेकर खानपान का ध्यान रखें। लोग तेजी से वायरल फीवर, खांसी जुकाम जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मौसम सर्द होते ही खासकर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को सर्दी, खांसी, बुखार की चपेट में आ रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में में रोजाना सर्दी, खांसी और बुखार के डेढ़ से दो सौ मरीज आ रहे हैं, जिसके लिए खानपान रहन-सहन में बरती जाने वाली छोटी-छोटी लापरवाही बड़ी वजह हैं।

chat bot
आपका साथी