देऊली में हुआ देवताओं का मिलन

बंजार उपमंडल के तहत तीर्थन घाटी के मशियार गांव में वीरवार को तीन देवताओं का भव्य मिलन हुआ है। इसमें कलवारी के लक्ष्मी नरायण डिगचा के काली नाग व मशियार के शेष नाग के मिलन को देखकर सभी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 07:19 PM (IST)
देऊली में हुआ देवताओं का मिलन
देऊली में हुआ देवताओं का मिलन

संवाद सहयोगी, गुशैणी : बंजार उपमंडल के तहत तीर्थन घाटी के मशियार गांव में वीरवार को तीन देवताओं का मिलन हुआ। इसमें कलवारी के लक्ष्मी नरायण, डिगचा के काली नाग व मशियार के शेष नाग के मिलन को देखकर सभी भाव विभोर हो गए। लक्ष्मी नरायण के कारदार रमेश चंद, काली नाग डिगचा के योग राज ठाकुर व चंदे राम का कहना है यह देवता एक देऊली के लिए गांव मशियार में आए हुए हैं। इस तरह का मिलन पहली बार हुआ है। इनका कहना है कि यह मिलन देवता की अनुमति से हुआ है। इस दौरान देऊली में धाम के लिए तीनों देवता के हारियान व बजंतरी सहित सैकड़ों लोग भी उपस्थित रहे। दो दिवसीय देऊली में धाम का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर कई देवलु व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी