पीएनबी में बुजुर्गो के लिए हो अलग काउंटर

बंजार : हिमाचल पेंशनर्स फैडरेशन खंड बंजार की बैठक अध्यक्ष किशन चंद डोगरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 07:18 PM (IST)
पीएनबी में बुजुर्गो के लिए हो अलग काउंटर
पीएनबी में बुजुर्गो के लिए हो अलग काउंटर

संवाद सहयोगी, बंजार : हिमाचल पेंशनर्स फैडरेशन खंड बंजार की बैठक अध्यक्ष किशन चंद डोगरा की अध्यक्षता में अंबिका माता मंदिर परिसर दुआला में हुई। बैठक में प्रस्ताव पारित कर पंजाब नेशनल बैंक बंजार में बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर खोने की मांग की। अध्यक्ष ने कहा कि एक ही काउंटर होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार से अनुरोध किया गया है कि डीए जुलाई मास की देय किश्त जारी की जाए, करुणामुलक आधार पर नियुक्तियां शीघ्र की जाएं तथा प्रदेश उच्च न्यायालय के निदेशानुसार आय में पेंशन को न जोड़ा जाए। वहीं प्रस्ताव में कहा गया कि महंगाई के इस दौर में चिकित्सा भत्ता 2000 हजार प्रति मास दिया जाए। बैठक में उपसचिव हरि ¨सह नेगी, जिला सह सचिव केहर ¨सह, वीर, महासचिव खीमी राम, सचिव टिकम राम, अंकेक्षक गुमत राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगम राम परमार, दिले राम, लाल ¨सह, लोतम राम, भागू देवी, बेगी देवी, ठाकुरी देवी, कमला देवी, कुंज लाल सर्वटा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी