वित्तीय साक्षरता शिविर में किया जागरूक

कांगड़ा सहकारी बैंक समिति कटराईं शाखा की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर कटराईं में वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के छात्र व छात्राओं के अलावा शिक्षक तथा स्थानीय स्वयं सहायता समूह के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 09:44 PM (IST)
वित्तीय साक्षरता शिविर में किया जागरूक
वित्तीय साक्षरता शिविर में किया जागरूक

संवाद सूत्र, पतलीकूहल : कांगड़ा सहकारी बैंक समिति कटराईं शाखा की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर कटराईं में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र व छात्राओं के अलावा शिक्षक तथा स्थानीय स्वयं सहायता समूह के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद रहे। शिविर में शाखा प्रबंधक रजनी सूद मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रही। इस मौके पर उन्होंने सभी को बैंक की विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी प्रदान की। विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा बौद्ध व कांगड़ा बैंक के सहायक प्रबंधक सुनील ठाकुर ने भी बच्चों व लोगों को विभिन्न चीजों के बारे में जागरूक किया। शिविर में बचत खाता, आरडी, फिक्स डिपॉजिट, रुपये डेबिट कार्ड, रुपये किसान कार्ड, अटल पेंशन योजना, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिग सहित अन्य जानकारियां साझा की गई। शिविर में विद्यासागर, विद्या देवी, जोग राम ठाकुर, डिपल सहित अन्य स्कूली बच्चे व लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी