सहायक आयुक्त ने किया नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण

कुल्लू जिला कुल्लू में नव नियुक्त सहायक आयुक्त सुरेंद्र पाल जसवाल ने गत दिन कुल्लू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 07:47 PM (IST)
सहायक आयुक्त ने किया नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण
सहायक आयुक्त ने किया नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में नवनियुक्त सहायक आयुक्त सुरेंद्र पाल जसवाल ने कुल्लू के नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर जाकर व्यवस्था की जांच की गई। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों का हाजरी रजिस्टर की भी जांच की गई जांच करने पर पाया गया कि कि कुछ अधिकारी गायब थे। इस पर उन्होंने अधिकारियों से इसका कारण भी जाना।

कमेटी में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों में इस पर हड़कंप मचा है। कई वर्षो से शायद ही कमेटी कार्यालय का औचक निरीक्षण हुआ हो, ऐसे में कर्मचारी अब सतर्क हो चुके हैं। सहायक आयुक्त ने नगर परिषद कुल्लू को साफ सफाई को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सफाई के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को सफाई के मामले में निर्देश जारी किए। जिला वासियों से भी निवेदन करते हैं कि साफ सफाई में प्रशासन का साथ दें। सभी का दायित्व है कि शहर व जिला को साफ सुथरा रखा जाए।

chat bot
आपका साथी