पिछले सत्र की परीक्षा का परिणाम घोषित न होने से बढ़ी परेशानी

कुल्लू साहब हमारा पिछले साल का परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा। कॉलेज में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 06:47 AM (IST)
पिछले सत्र की परीक्षा का परिणाम घोषित न होने से बढ़ी परेशानी
पिछले सत्र की परीक्षा का परिणाम घोषित न होने से बढ़ी परेशानी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : साहब, हमारा पिछले साल का परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा। कॉलेज में मौजूदा दौर में करीब सैकड़ों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पिछले वर्ष से समेस्टर पद्वति बंद करने के बाद अब परीक्षा परिणाम में छात्र छात्राएं फेल भी हो सकते हैं। इस कारण विद्यार्थी असमंजस में है। इसी समस्या को लेकर कुल्लू महाविद्यालय में एनएसयूआइ इकाई ने प्रधानाचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि इस वर्ष सत्र को शुरू हुए दो माह हो गए हैं। लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में कॉलेज में पढ़ रहे बीए, बीएससी, बीकाम के विद्यार्थी असमंजस में हैं। सभी विद्यार्थी जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर उग्र आंदेालन करेंगे। एनएसयूआइ इकाई के अध्यक्ष अजीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को एनएसयूआइ इकाई कुल्लू ने प्रधानाचार्य के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कुलपति को सत्र 2018-2019 के परिणाम जल्द घोषित करने हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा है। कैंपस अध्यक्ष अजीत ने कहा है कि 2019-2020 सत्र शुरू हुए दो महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक पिछले सत्र का परिणाम घोषित नहीं हुआ है, जिस कारण छात्रों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द परिणाम घोषित किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन करने पर भी छात्र संघ मजबूर हो सकते हैं। इस अवसर पर एनएसयूआइ के सनी ठाकुर, बॉबी, अभय शुक्ला अनुराग शर्मा, सोनू सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी