मजदूरों की दिहाड़ी 500 रुपये हो

जागरण संवददाता, कुल्लू : जिला कुल्लू में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की बैठक रविव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 08:56 PM (IST)
मजदूरों की दिहाड़ी 500 रुपये हो
मजदूरों की दिहाड़ी 500 रुपये हो

जागरण संवददाता, कुल्लू : जिला कुल्लू में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की बैठक रविवार को जिला इंटक अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। कुल्लू के जिला परिषद भवन में आयोजित बैठक में इंटक प्रदेश वरिष्ठ महासचिव महमिन चंद्र विशेष तौर से उपस्थित रहे।

बैठक में लोक निर्माण विभाग तथा जन स्वास्थ्य विभाग में जितने भी चतुर्थ श्रेणी में 10वीं पास बेलदार या चपड़ासी, हेल्पर, मिस्त्री व दाइयों, जिनके 10 साल स्थायी नौकरी में पूरे हो चुके हों, उन्हें क्लास-तीन क्लर्क या फिर स्टोर कीपर के पद पर नियुक्ति दी जाए। जिन कर्मचारियों की 2003 के बाद की नियुक्तियां हुई हैं उन्हें पिछले कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। चर्तुथ श्रेणी के कर्मचारियों को तीन सालों से मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है, इंटक ने मुख्यमंत्री से कहा कि मजदूरों की माली हालत को देखते हुए तुरंत मेडिकल बिलों की अदायगी की जाए। इसी तरह मनरेगा के तहत काम कर रहे दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी, महंगाई को देखते हुए 500 रुपये करें व लोक निर्माण विभाग एवं ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में जितने भी दिहाड़ीदार के पद खाली पड़े हैं, उन्हें मनरेगा के तहत तुरंत भरने की मांग की गई। जिला इंटक मांग करती है कि यहां के विद्युत प्राजेक्ट में स्थानीय युवाओं को 70 फीसद कोटा दिलाया जाए, जिस समझौते को परियोजना प्रबंधक नजरांदाज कर रहे हैं।

बैठक में जिला भर से आए कर्मचारियों, कामगारों, मजदूरों, कृषि व बागवानी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगें उठाई व मांगे न मानने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा। इंटक अध्यक्ष ने हिमाचल सरकार से कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगो को माना जाए।

बैठक में महिला प्रदेश इंटक अध्यक्ष चंद्रा ठाकुर, प्रदेश सचिव सुरेंद्र शौंडा, प्रदेश इंटक उपप्रधान गोकुल चंद, प्रदेश सचिव कमलेश चौधरी, युवा इंटक अध्यक्ष चंद्रमोहन, जिला प्रोजेक्ट प्रभारी पूर्णचंद ठाकुर, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नील चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करतार चंद, मीरा राणा, उपप्रधान श्याम चंद महंत, रामनाथ ठाकुर, वरिष्ठ महामंत्री लाल चंद ठाकुर, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम चंदेल, जिला महासचिव नरेंद्र ¨सह, जिला इंटक कोषाध्यक्ष तुलसी राम, संगठन मंत्री राजेश चंदेल, गोमती देवी, महेंद्र ठाकुर, मनाली ब्लॉक अध्यक्ष डोला ¨सह ठाकुर, बंजार अध्यक्ष सूरजमणि ठाकुर, पीडब्ल्यूडी सर्किल के उपप्रधान कांचा बहादुर, कोषाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, आइपीएच सर्किल उपप्रधान मोहर ¨सह ठाकुर व प्रेम चंद ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी