जिलास्तरीय युवा उत्सव कल से युवा दिखाएंगे प्रतिभा

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से 15 और 16 नवंबर को जिलास्तरीय युवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:18 PM (IST)
जिलास्तरीय युवा उत्सव कल से युवा दिखाएंगे प्रतिभा
जिलास्तरीय युवा उत्सव कल से युवा दिखाएंगे प्रतिभा

संवाद सहयोगी, कुल्लू : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से 15 और 16 नवंबर को जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, तबला वादन, बांसुरी वादन, सितार वादन, हारमोनियम लाइट, ¨हदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, कत्थक और लोक वाद्य वादन सहित कुल 10 प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।

विभाग की युवा संयोजक दीप्ति वैद्य ने बताया कि लोकगीत, लोकनृत्य और लोक वाद्य वादन में खंड स्तर से चयनित दल और पिछले वर्ष प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे दल ही भाग ले सकते हैं, जबकि अन्य विधाओं में जिलास्तरीय युवा उत्सव में सीधी एंट्री दी जाएगी। एकांकी प्रतियोगिता में एकांकी का लेखन व निर्देशन युवा द्वारा ही होना चाहिए।

लोकगीत के लिए अधिकतम समय सीमा सात मिनट, एकांकी 45 मिनट, लोक वाद्य वादन व हारमोनियम लाइट 10-10 मिनट और अन्य विधाओं के लिए 15-15 मिनट होगी। लोकगीत व एकांकी में अधिकतम 10-10 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। लोकनृत्य दल में अधिकतम 20 और लोक वाद्य वादन में आठ सदस्य शामिल हो सकते हैं। अन्य स्पर्धाएं एकल प्रतिभागियों के लिए होंगी।

दीप्ति वैद्य ने बताया कि जिलास्तरीय युवा उत्सव के सभी प्रतिभागी जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी कार्यालय में अपनी प्रतिभागिता की पुष्टि करवा लें। अधिक जानकारी के लिए जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01902-224702 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी