यमलोक में पार्टी नाटक का नौ को होगा मंचन

कुल्लू के गांधीनगर व कलाकेंद्र में चल रही समर चिड्रन थिएटर वर्कशॉ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 06:34 AM (IST)
यमलोक में पार्टी नाटक का नौ को होगा मंचन
यमलोक में पार्टी नाटक का नौ को होगा मंचन

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू के गांधीनगर व कलाकेंद्र में चल रही समर चिल्ड्रन थिएटर वर्कशॉप का समापन नौ अगस्त को होगा। एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन, हिमाचल कला भाषा एवं संस्कृति अकादमी शिमला तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वाधान में 23 जुलाई से जारी इस वर्कशॉप में 45 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। कार्यशाला के निदेशक केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को दो दलों में बांटा गया है। 15 दिवसीय इस कार्यशाला में गांधीनगर व कलाकेंद्र में बच्चों ने कला के गुर सीखे। दो स्थानों पर आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों को नाटक में परांगत किया जा रहा है। गांधीनगर के बच्चों के साथ रंगकर्मी मीनाक्षी ने एक लघु नाटक यमलोक में पार्टी तैयार किया है जबकि कलाकेंद्र में रंगकर्मी आरती ठाकुर ने प्रतिभागी बच्चों को नारद कमीशन नाटक पर कार्य करवाया जा रहा है। रेवत राम विक्की, आशा व देसराज इन सभी कार्यशालाओं में बतौर सहायक अपना योगदान दे रहे हैं। केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों ही नाटकों का मंचन नौ अगस्त को कलाकेंद्र में होगा।

chat bot
आपका साथी