मनाली का गुलाबा बना भारत-चीन का बार्डर

मनाली : बर्फ से लदी मनाली के गुलाबा की वादियां भारत और चीन का बार्डर बन गय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 06:16 PM (IST)
मनाली का गुलाबा बना भारत-चीन का बार्डर
मनाली का गुलाबा बना भारत-चीन का बार्डर

जागरण संवाददाता, मनाली : बर्फ से लदी मनाली के गुलाबा की वादियां भारत और चीन का बार्डर बन गया है। यहां साउथ इंडियन फिल्म कलकी की शू¨टग चल रही है। सैलानियों के लिए गुलाबा ही इन दिनों स्नो प्वाइंट बना हुआ है। शू¨टग के कारण गुलाबा में चहल-पहल और भी बढ़ गई है। निदेशक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म के लिए मंगलवार को अनेक दृश्य फिल्माए गए। सीन के मुताबिक भारत और चीन में तनाव लगातार बढ़ रहा है। चीनी सैनिकों ने अपने जनरल शमशेर ठाकुर संग बार्डर पर डेरा डाल दिया है। भारतीय सेना भी अपने सेनापति फिल्म के अभिनेता डॉक्टर राज शेखर के नेतृत्व में चीन से लोहा लेने को तैयार है। मंगलवार को दोनों देशों में पनप रहे तनाव को लेकर कुछ ²श्य फिल्माए गए। स्थानीय लोगों सहित सैलानी भी फिल्म की शू¨टग का आनंद ले रहे हैं।

मनाली के शमशेर ठाकुर इस फिल्म में चीनी सेना के जनरल की भूमिका अदा कर रहे है। साउथ इंडियन फिल्म में स्थानीय लोगों को भी अभिनय करने का मौका मिला है। अभिनेता डॉक्टर राज शेखर और अभिनेत्री बालीवुड की मशहूर अदाकारा मिस अदा शर्मा पर भी कुछ दृश्य फिल्माए गए।

स्थानीय समन्वयक राहुल ने बताया कि शू¨टग दिनभर जारी रही। आज देर रात कुछेक दृश्य माल रोड मनाली में भी फिल्माए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी