Himachal News: खुशखबरी! ढाई महीने बाद केलंग मनाली के बीच शुरू होगी बस सेवा, हिमपात के चलते हुआ था जनजीवन अस्तव्यस्त

Himachal News बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया था। यही कारण रहा कि बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी के प्रमुख मार्गों पर बस सेवा बाधित हो गई थी। अब ढाई महीने बाद फिर से बस सेवा शुरू की जाएगी। एचआरटीसी ने भी ढाई महीने बाद लाहुल घाटी में बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है।

By jaswant thakur Edited By: Prince Sharma Publish:Wed, 20 Mar 2024 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2024 09:17 PM (IST)
Himachal News: खुशखबरी! ढाई महीने बाद केलंग मनाली के बीच शुरू होगी बस सेवा, हिमपात के चलते हुआ था जनजीवन अस्तव्यस्त
Himachal News: खुशखबरी! ढाई महीने बाद केलंग मनाली के बीच शुरू होगी बस सेवा

HighLights

  • कुछ दिन पहले बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया था
  • इसके चलते लाहौल घाटी के मुख्य मार्ग बीआरओ ने पहले ही बहाल कर दिए
  • एचआरटीसी ने भी ढाई महीने बाद लाहुल घाटी में बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली

जागरण संवाददाता, केलंग। लाहौल घाटी में हिमपात से अस्त व्यस्त हुआ जन जीवन अब धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा है। लाहौल घाटी के मुख्य मार्ग बीआरओ ने पहले ही बहाल कर दिए थे जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी अब अधिकतर सड़कों को बहाल कर लिया है।

लाहौल घाटी में शुरू होगी बस सेवा

एचआरटीसी ने भी ढाई महीने बाद लाहुल घाटी में बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस बार सर्दियों के शुरुआती महीनों में हिमपात न होने के कारण जनवरी महीने तक घाटी में बस सेवा सुचारू रही है लेकिन जनवरी के अंतिम सप्ताह से मार्च के दूसरे सप्ताह हिमपात का क्रम जारी रहने से घाटी में बर्फ के ढेर लग गए हैं।

12 मार्च से फोर बाय फोर वाहनों की आवाजाही शुरू

हालांकि बीआरओ द्वारा 11 मार्च को केलंग मनाली मार्ग को बहाल करते ही 12 मार्च से फोर बाय फोर वाहनों की आवाजाही एक सप्ताह पहले ही शुरु हो गई थी लेकिन सड़क एक तरफा बहाल होने ब बर्फ जमने से बस सेवा शुरु करने में दिक्कत आ रही थी।

लाहौल घाटी में हालात अब सामान्य हो गए हैं। जन जीवन पटरी पर लौट आया है। दो दिन के भीतर केलांग मनाली, केलांग-उदयपुर और केलांग-दारचा के बीच बस सेवा शुरू हो जाएगी।

-राहुल कुमार, उपायुक्त लाहुल स्पीति।

chat bot
आपका साथी