नववर्ष पर हुड़दंग मचाया तो पुलिस सिखाएगी सबक

द¨वद्र ठाकुर, कुल्लू नववर्ष पर शांति बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 03:01 AM (IST)
नववर्ष पर हुड़दंग मचाया तो पुलिस सिखाएगी सबक
नववर्ष पर हुड़दंग मचाया तो पुलिस सिखाएगी सबक

द¨वद्र ठाकुर, कुल्लू

नववर्ष पर शांति बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। इस बार हुड़दंग मचाने पर पुलिस सबक सिखाएगी। इसके अलावा संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की भी मदद लेगी। कुल्लू शहर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर करीब 250 पुलिस जवान तैनात किए हैं। गली-मोहल्लों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला कुल्लू के कसोल, मणिकर्ण, भुंतर, मनाली क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया है। एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की दिनभर तैनाती रहेगी और रात को गश्त पर रहेंगे। जबकि सभी सेक्टरों में दो हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पुलिस पकड़ कर थाना, चौकियों में बिठाकर परिजनों के हवाले करेगी।

पुलिस ने शनिवार रात से ही गली-मोहल्लों में गश्त बढ़ा दी है। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एनएस नेगी ने बताया कि नववर्ष के आगमन पर गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। जिला में 50 अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

उधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को सोमवार देर सायं से ही आपातकालीन सेवाओं में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं, जबकि प्रत्येक पीएचसी सहित सीएचसी में एंबुलेंस को तैयार रखा गया है।

कुल्लू, भुंतर, कसोल, मणिकर्ण के एंट्री प्वाइंट पर रहेगी नजर

कुल्लू जिला के मुख्य द्वार भुंतर, कसोल, मणिकर्ण के एंट्री प्वाइंट पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से आई विजन फार्मूला के तहत सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। संदिग्ध जगह पर कपल्स के बैठने और सूनी सड़कों पर आवाजाही रोकने के लिए जगह चिह्नित की गई हैं।

.......

जिला कुल्लू में सुरक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। इस बार बाइकर्स पर लगाम कसने के साथ शराबी चालकों को पकड़ने के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कपल्स, फैमिली की एंट्री वाले रास्तों पर जवानों की तैनाती बढ़ाई गई है। कुल्लू के कसोल और मणिकर्ण में पुलिस की खास नजर रहेगी।

-एनएस नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू।

chat bot
आपका साथी