मनानी में खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम

जागरण संवाददाता मनाली मनाली में प्रदेश का पहला अत्याधुनिक जिम खुल गया है। वीरवार को उपाय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 03:17 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:20 AM (IST)
मनानी में खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम
मनानी में खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम

जागरण संवाददाता, मनाली : मनाली में प्रदेश का पहला अत्याधुनिक जिम खुल गया है। वीरवार को उपायुक्त यूनुस ने जिम का उद्घाटन किया। मनाली में फ्लूइड एक्टिव जिम के नाम से 20वां जिम खुला है। इसमें देश-विदेश सहित स्थानीय लोग फायदा ले सकते हैं। जिम संचालक जितेंद्र राणा, सुशील रुडिगबा, अशोक रुडिगबा और मोहित सूरी ने बताया कि देश में फ्लूइड जिम की एक चैन बनी हुई है। मनाली में 20वीं ब्रांच खोली गई है। उपायुक्त ने कहा दिल्ली, शिमला सहित मनाली में जिम भी खोला गया है। जिम खुलने से जहां स्थानीय लोग सेहत के प्रति जागरूक होंगे वहीं सैलानियों को भी फायदा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी