बिल का भुगतान न करने पर कटेगा बिजली कनेशक्न

शहरवासी समय पर बिजली बिल जमा करवाएं। बिल का भुगतान समय पर न करने वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:14 AM (IST)
बिल का भुगतान न करने पर 
कटेगा बिजली कनेशक्न
बिल का भुगतान न करने पर कटेगा बिजली कनेशक्न

संवाद सहयोगी, कुल्लू : शहरवासी समय पर बिजली बिल जमा करवाएं। बिल का भुगतान समय पर न करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल-एक कुल्लू विमल प्रकाश ने कहा कि बिजली बिलों को लेकर विभाग किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगा। 1000 ऐसे उपभोक्ताओं हैं, जो इस मामले में लापरवाह बने हुए हैं। इन उपभोक्ताओं का 2000 रुपये से अधिक बिल बकाया होगा। विद्युत उपमंडल एक कुल्लू ने हर दिन 100 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का टास्क कनिष्ठ अभियंता को दिया है। इस हिसाब से हर दिन 400 बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। शहर में 100 फीसद बिजली बिल वसूली हो इसके लिए विद्युत बोर्ड ने पूरी रणनीति तैयार की है। विद्युत मंडल एक कुल्लू में लगभग 19500 विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें से 80 फीसद उपभोक्ता हर माह बिल जमा करते है। 20 फीसद उपभोक्ता इस मामले में लापरवाह हैं। विद्युत उपमंडल एक कुल्लू की बिल की बकाया राशि हर माह बढ़ रही है। 20 फीसद उपभोक्ता भी हर माह बिल जमा करें नहीं तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे। अब तक 100 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं।

chat bot
आपका साथी