57 परिवारों का मकान बनाने का सपना होगा साकार

संवाद सूत्र पतलीकूहल शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 06:53 PM (IST)
57 परिवारों का मकान बनाने का सपना होगा साकार
57 परिवारों का मकान बनाने का सपना होगा साकार

संवाद सूत्र, पतलीकूहल : शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन यापन करने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया है। इससे लाखों वरिष्ठजन लाभांवित हुए। इस साल के बजट में महिलाओं के लिए यह आयुसीमा बिना किसी आय के 65 साल की गई है। यह बात उन्होंने पतलीकूहल स्थित आंबेडकर भवन में जिला कल्याण विभाग की ओर से आयोजित नशामुक्त भारत अभियान की अध्यक्षता करते हुए कही।

इस दौरान उन्होंने कुल्लू व मनाली की 67 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की। महिलाओं के लिए यह मशीनें स्वरोजगार का जरिया हैं। वहीं कुल्लू व मनाली विधानसभा क्षेत्रों के 57 परिवारों को गृह अनुदान योजना के तहत प्रत्येक को 75 हजार रुपये की पहली किस्त के स्वीकृति पत्र वितरित किए। योजना के तहत लाभार्थी को मकान बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल्लू जिला में वर्तमान में कुल 39 हजार 900 पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इसमें 19 हजार से अधिक लोग 70 साल से अधिक आयु के शामिल हैं। जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद ने कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान जो देश के 272 जिलों में चलाया जा रहा है, उनमें कुल्लू भी एक है। गोविद ठाकुर ने कहा कि कोई भी अभियान लोगों के सहयोग के बिना सफल नहीं होता। यदि समाज से नशे जैसी बुराई को समाप्त करना है तो जरूरी है कि सबसे पहले इसकी शुरुआत अपने घर से की जाए।

----------

मास्क सबसे बड़ा सुरक्षा कवच

कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। केवल मास्क का उपयुक्त प्रयोग ही इस महामारी से बचा सकता है। प्रदेश सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए भीड़-भाड़ करने पर रोक लगाई है और किसी भी समारोह में 200 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों की ईमानमादी के साथ अनुपालना करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी