क्रिकेट मैच से दिया नशे से दूर रहने का संदेश

संवाद सहयोगी, कुल्लू : बा¨शग में सहभागिता आपकी हमारी कार्यक्रम के तहत एंटी ड्रग्स फेयर कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 07:23 PM (IST)
क्रिकेट मैच से दिया नशे से दूर रहने का संदेश
क्रिकेट मैच से दिया नशे से दूर रहने का संदेश

संवाद सहयोगी, कुल्लू : बा¨शग में सहभागिता आपकी हमारी कार्यक्रम के तहत एंटी ड्रग्स फेयर क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इसका मकसद केवल मात्र लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देना है। क्रिकेट टूर्नामेंट में महिला व पुरुषों की टीमें भाग ले रही हैं। पहले राउंड में कुल 18 टीमें खेल चुकी हैं और नौ टीमें दूसरे राउंड में प्रवेश कर चुकी हैं। रविवार को कुल्लू मीडिया व स्टडी इलेवन में मैच हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री मौजूद रहीं। कुल्लू मीडिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए। स्टडी इलेवन ने छह ओवर में जीत हासिल की। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एंटी ड्रग्स फेयर क्रिकेट मैच करवाने का मुख्य उद्देश्य केवल हर युवा बर्ग को नशे से दूर रहने का संदेश देना है। इसलिए प्रतियोगिता में आधी महिलाएं व आधे पुरूष को लिया गया है। हमारा मुख्य उदेश्य कुल्लू से नशे को दूर भगाना है इसके लिए सहभागिता की पुरी टीम कार्य कर रही है। इस अवसर पर सहभागिता के चेतन ठाकुर, बीजु, पूर्ण चंद, क्रिश्चियन नर्सिग इंस्टीट्यूट के एमडी सुखदेव मसीह, एनवाईके के जिला समन्वयक लाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।

----------------

दूसरे राउंड में पहुंचने वाली टीमें

स्टडी लवज, युवा शक्ति, कॉलेज बंजार, सहभागिता, एसी सोहन, हिमालय रोवर, होमगार्ड, हलाण की टीम दूसरे राउंड में प्रवेश कर चुकी हैं। इसके बाद तीसरे राउंड में टीमें पहुंचेगी और सेमीफाइनल मैच करवाए जाएंगे। फाइनल पहुंचने वाली टीमों को मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे।

chat bot
आपका साथी