कोरोना के खिलाफ जागरूक किए लोग

संवाद सहयोगी गुशैणी प्रदेश पर्यटन विभाग ने एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से पर्यटन को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:12 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ जागरूक किए लोग
कोरोना के खिलाफ जागरूक किए लोग

संवाद सहयोगी, गुशैणी : प्रदेश पर्यटन विभाग ने एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समुदाय आधारित पर्यटन परियोजना चलाई है। इस परियोजना के अंतर्गत तीर्थन घाटी की नोहांडा व कंडीधार पंचायत को शामिल किया गया है। इसी परियोजना के तहत लोगों को होम स्टे प्रबंधन, पाक कला (कुकिग), ट्रैकिग गाइड, हस्तशिल्प, प्राथमिक चिकित्सा और जागरूकता जैसे कुछ आधारभूत और अग्रणीय स्तर के प्रशिक्षण कोर्स करवाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में 20 और 21 सितंबर को ढाबा संचालकों, टैक्सी संचालकों और स्थानीय महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र गुशैणी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. इंदु वाला और डॉ. आलम पराशर ने कोरोना के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने कोरोना के लक्षण, बचाव व सावधानियों की जानकारी दी।

परियोजना के नोडल अधिकारी एवं ईको टूरिज्म प्लानर अंकित सूद ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय को कोरोना काल के दौरान पर्यटन को सुचारू रूप से चलाने में सहायता करना है। इस अवसर पर पंचायत कंडीधार की प्रधान चमना देवी व अन्य मौजदू रहे।

chat bot
आपका साथी