स्वास्थ्य अधिकारी ने पीएचसी गुशैणी का किया औचक निरीक्षण

संवाद सहयोगी, गुशैणी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) गुशैणी का मंगलवार को जिला स्वास्थ्य अध्ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:53 PM (IST)
स्वास्थ्य अधिकारी ने पीएचसी
गुशैणी का किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य अधिकारी ने पीएचसी गुशैणी का किया औचक निरीक्षण

संवाद सहयोगी, गुशैणी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) गुशैणी का मंगलवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वीकृत दो चिकित्सकों में एक की तैनाती के आदेश हुए हैं और तीन-चार दिनों में चिकित्सक सेवाएं देना शुरू कर देंगे। दूसरे चिकित्सक व अन्य स्टाफ के खाली पदों को भरने बारे भी सरकार से पत्राचार किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला की जनता को सही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। गुशैणी में शीघ्र हेल्थ कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने घाटी की जनता से अस्पताल में आ रही किसी भी समस्या बारे सीधा उनसे संपर्क करने के लिए भी कहा। सीएमओ कुल्लू ने गुशैणी सहित जिला के स्कूली बच्चों को आयरन की गोलियां व हरी सब्जी का सेवन करने की भी अपील की। इसके साथ ही युवा पीढ़ी से नशे से दूरी बनाने और अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने को कहा।

chat bot
आपका साथी