गृहरक्षकों ने शनाग व बाहंग में की सफाई

स्वच्छ भारत अभियान के तहत गृह रक्षा 7-9 ग्रामीण प्लाटून के कर्मचारियों ने सफाई की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 04:15 PM (IST)
गृहरक्षकों ने शनाग व बाहंग में की सफाई
गृहरक्षकों ने शनाग व बाहंग में की सफाई

जागरण संवाददाता, मनाली : स्वच्छ भारत अभियान के तहत गृह रक्षा 7-9 ग्रामीण प्लाटून के कर्मचारियों ने बाहंग व शनाग क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। प्लाटून कमांडर देशराज ने बताया गृह रक्षा विभाग सातवीं वाहिनी कुल्लू के आदेशक निश्चित ¨सह नेगी के नेतृत्व में शनाग व बाहंग में स्वच्छता अभियान चलाया। देश राज ने सभी लोगों से अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में गंभीरता दिखाने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी