मणिकर्ण में डूबने से हर‍ियाणा के छह साल के बच्‍चे की मौत

कुल्लू में मणिकर्ण स्थित गुरुद्वारे में बने गर्म पानी के कुंड में नहाते समय हरियाणा निवासी एक बच्चे की मौत हो गई।

By Munish DixitEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 07:11 PM (IST)
मणिकर्ण में डूबने से हर‍ियाणा के छह साल के बच्‍चे की मौत
मणिकर्ण में डूबने से हर‍ियाणा के छह साल के बच्‍चे की मौत

जेएनएन, कुल्लू:  जिला कुल्लू में मणिकर्ण स्थित गुरुद्वारा में बने गर्म पानी के कुंड में नहाते समय हरियाणा निवासी एक बच्चे की मौत हो गई। इतने में कि लोग उसे बचाते बच्चे ने कुंड में ही दम तोड़ दिया गया था, जिसकी सूचना बाद में पुलिस को दी गई।

हरियाणा के कैथल जिला के गांव राजोंद की महिला मुकेश अपने छह वर्षीय बेटे गोपाल के साथ धार्मिक स्थल मणिकर्ण आई हुई थी। वीरवार दोपहर को दोनों मां-बेटा यहां के गुरुद्वारे में बने गर्म पानी के कुंड में नहाने के लिए उतरे। बताया जाता है कि दोपहर बाद लगभग चार बजे कुंड में नहाते समय अचानक गोपाल का हाथ उसकी मां के हाथ से छूट गया और वह गहरे पानी में डूब गया।

महिला ने जब तक चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को सहायता के लिए बुलाया तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि बच्चे को जल्द ही गर्म पानी से बाहर निकाल तो लिया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। बाद में इसकी सूचना मणिकर्ण चौकी की पुलिस को दी गई, जहां की टीम ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में लिया। अब पुलिस द्वारा शव को परिजनों के हवाले करने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी