भाषण प्रतियोगिता में भानु ने पाया पहला स्थान

जिला कुल्लू के बीएड प्रशिक्षण संस्थान बहोगुना गड़सा में शुक्रवार को मु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 06:50 AM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में भानु ने पाया पहला स्थान
भाषण प्रतियोगिता में भानु ने पाया पहला स्थान

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू के बीएड प्रशिक्षण संस्थान बहोगुना गड़सा में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तत्वाधान में जिलास्तरीय सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद नियम विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ने की। कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षुओं तथा प्राध्यापक वर्ग ने भाग लिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सात प्रतिभागियों ने भाग लिया। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ऊषा शर्मा ने प्रतिभागियों को धूमपान के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। विश्व भर में एक साल में तंबाकू के सेवन से 12 लाख लोगों की मृत्यु होती है। भाषण प्रतियोगिता में भानु ने प्रथम, दिव्यांगना ने दूसरा स्थान और आशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं, उपविजेताओं को नकद इनाम राशि वितरित की गई। प्रधानाचार्य ने भी विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर एएलओ चांद राम, व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी