अखाड़ा बाजार और हनुमान घाट ब्यास में डूबे

जिला कुल्लू व मंडी के ब्यास किनारे बाढ़ जैसे हालात हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:19 PM (IST)
अखाड़ा बाजार और हनुमान घाट ब्यास में डूबे
अखाड़ा बाजार और हनुमान घाट ब्यास में डूबे

जागरण टीम, कुल्लू/मंडी : जिला कुल्लू व मंडी के ब्यास किनारे बाढ़ जैसे हालात हैं। जिला कुल्लू का अखाड़ा बाजार व मंडी हनुमान घाट जलमग्न हो गया है। कई घरों को खाली करवा दिया है। भारी बारिश के कारण दोनों जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

कुल्लू में 1995 में आई बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। व्यास, पार्वती सहित अन्य नदी नाले उफान पर हैं। कुल्लू में लोग रातभर जागते रहे। अखाड़ा बाजार, भुंतर, जिया, पतलीकूहल में पानी घुसने से घरों को खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

अखाड़ा बाजार में करीब 40 मकानों को खतरा बना हुआ है, जिन्हें प्रशासन ने खाली करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उधर पतलीकूहल में करीब दो घरों पर खतरा मंडराया हुआ है। यहां पर भी सुबह ही मकानों को खाली करवा दिया गया। अखाड़ा बाजार सहित सरवरी बाजार में पानी ने अपना रुख मोड़ लिया है। मौसम के लगातार खराब रुख और भारी बारिश को देखते हुए कुल्लू जिले में हाईअलर्ट जारी किया गया है।

उपायुक्त यूनुस ने बताया जिलावासी विशेष एहतियात बरतें और नदी-नालों के नजदीक बिल्कुल न जाएं। उपायुक्त ने कहा कोई भी व्यक्ति लकड़ी पकड़ने की कोशिश में या बेवजह नदी किनारे जाने से बाढ़ के पानी व मलबे में फंस सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की कोशिश करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।

------- यहां हुआ भूस्खलन

कुल्लू के सरवरी, रामशिला, गांधीनगर, छरूड़, सेउबाग, मनाली के बा¨शग, वशिष्ठ रोड़, व्यासा मोड़, ढालपुर, कनिहाल, जाणा, ग्रामंग, लगवैली, जरी कसोल के बीच, कुल्लू-भुंतर, एनएच कुल्लू मंडी की सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन होने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। उधर आनी, बंजार, सैंज में भी भूस्खलन हुआ है।

------

ये मार्ग हुए बाधित :

एनएच मंडी-कुल्लू जगह-जगह क्षतिग्रस्त, राईट बैंक और लेफ्ट बैंक दोनों मार्ग बंद, एनएच 305 व पनगा मार्ग पर भूस्खलन से आवाजाही बाधित हो गई है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। मनाली में आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हो गई है।

-------

यह ब्रिज हुए क्षतिग्रस्त

कुल्लू के साथ लगते रामशिला के गैमन पुल, भुंतर वैली ब्रिज, डोभी पुल, सेउबाग पुल, कुल्लू से मनाली अधिकतर वैली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिस कारण वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित है। रास्ते में जगह-जगह सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी