भांग व अफीम की खेती वाले क्षेत्र होंगे चिह्नित

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिला में भांग व अफीम के उन्मूलन के लिए पहली से 31 मई तक अभियान चलाया ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST)
भांग व अफीम की खेती वाले क्षेत्र होंगे चिह्नित
भांग व अफीम की खेती वाले क्षेत्र होंगे चिह्नित

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिला में भांग व अफीम के उन्मूलन के लिए पहली से 31 मई तक अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त यूनुस ने मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सम्मेलन कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक करके विशेष अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उपायुक्त ने बताया कि भांग व अफीम की खेती वाले क्षेत्र चिह्नित किए जाएंगे और विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए उपमंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। सभी एसडीएम को क्षेत्रों की परिस्थितियों के अनुसार एक व्यापक कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए। एक माह तक चलने वाले अभियान में जनप्रतिनिधियों, महिला, युवक मंडल व अन्य संगठनों का विशेष सहयोग लिया जाएगा। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल का भी सहयोग लिया जाएगा। स्कूलों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए भाषण, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इस अवसर पर एडीसी राकेश शर्मा, एएसपी नि¨श्चत ¨सह नेगी, होमगार्ड कमांडेंट निहाल चंद, कुल्लू के एसडीएम रोहित राठौर, बंजार के एसडीएम एमआर भारद्वाज, आनी के एसडीएम डॉ. सीएल चौहान व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी