सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रही हिमालयन एडवेंचर

संवाद सहयोगी, मनाली : हिमालयन एडवेंचर कंपनी मनाली आस्ट्रेलिया की कंपनी एंटी पोडीन संग मिलकर दूर-दराज

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 09:28 PM (IST)
सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रही हिमालयन एडवेंचर

संवाद सहयोगी, मनाली : हिमालयन एडवेंचर कंपनी मनाली आस्ट्रेलिया की कंपनी एंटी पोडीन संग मिलकर दूर-दराज के क्षेत्रों में सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रही है। कुल्लू के दूरदराज गांव तोंदला, सेगली, कसेरी, संगचर, भानाल, भनारा, गोशाल और कोठी आदि में अपनी गतिविधियों को अंजाम दिया है। आस्ट्रेलिया के किंग राय एसएचएस स्कूल के बच्चे भी समय-समय पर कुल्लू-मनाली का दौरा करने यहां आ रहे हैं। इसी कड़ी में इन 19 बच्चों ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाहंग में जाकर स्कूल के बच्चों संग पढ़ाई की और विचारों का आदान-प्रदान किया।

हिमालयन एडवेंचर कंपनी के संचालक रूप चंद नेगी ने बताया कि उनकी कंपनी आस्ट्रेलिया की कंपनी एंटी पोडीन संग मिलकर सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रही है। कुल्लू के कई गांव में जाकर लोगों की जरूरत के अनुसार उन्हें मदद उपलब्ध करवाई है।

chat bot
आपका साथी