सेना भर्ती

संवाद सहयोगी, कुल्लू : 10 से 14 अप्रैल तक पांवटा साहिब में हुई थल सेना की भर्ती रैली के दौरान अस्थाय

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 09:52 PM (IST)
सेना भर्ती

संवाद सहयोगी, कुल्लू : 10 से 14 अप्रैल तक पांवटा साहिब में हुई थल सेना की भर्ती रैली के दौरान अस्थायी रूप से मेडिकल अनफिट पाए जाने के बाद सैनिक अस्पताल से मेडिकल फिट घोषित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 30 अगस्त को केंद्रीय विद्यालय जतोग शिमला में होगी। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल अमरजीत वासदेव ने इन सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को सुबह छह बजे अपने प्रवेश पत्र के साथ केंद्रीय विद्यालय जतोग में पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि दो उम्मीदवारों अंकुश कुमार पुत्र सीता राम आरएमडीएस संख्या 1626 और इंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह आरएमडीएस संख्या 1870 ने अभी तक सेना भर्ती कार्यालय से अपने प्रवेश पत्र नहीं लिए हैं। ये दोनों उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र 30 अगस्त को ही जतोग में परीक्षा स्थल पर ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी