कलवारी पंचायत के आठ गांवों में कम वोल्टेज की समस्या

संवाद सूत्र, बंजार : बंजार उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कलवारी के आठ गांवों को बिजली की कम वो

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:26 AM (IST)
कलवारी पंचायत के आठ गांवों में कम वोल्टेज की समस्या

संवाद सूत्र, बंजार : बंजार उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कलवारी के आठ गांवों को बिजली की कम वोलटेज के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कम वोल्टेज के कारण कलवारी, सेरी, वदियारा, रेहड़ा, छोऊ, आडेशा, स्वांलगा, गहीधार, सलाणु के विद्यार्थियों को पढ़ाई में भी दिक्कते झेलनी पड़ रही हैं। ग्राम पंचायत कलवारी के प्रधान डाबे राम, उपप्रधान मोहर सिंह राठौर, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर ऋषि राम व एनजीयूएस के निदेशक चुनी लाल का कहना है कि पिछले तीन वर्षो से क्षेत्र के ग्रामीण व छात्र कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार एक ही ट्रांसफार्मर सभी गांवों को बिजली की सप्लाई मुहैया करवा रहा है। अधिक लोड के कारण कई बार ट्रांसफार्मर भी खराब हो जाता है। उनका कहना है कि इस बारे में विद्युत विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन विभाग पर कोई असर नही हुआ है।

उन्होंने बताया कि कुछ समय के बाद स्कूली छात्रों की परीक्षा भी होने वाली है। ऐसे में उनकी पढ़ाई भी बाधित होने से उनका भविष्य अंधकार में डूब जाएगा। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे विभाग के विरुद्ध धरना देंगे।

विद्युत विभाग बंजार के एसडीओ एनके मनचंदा ने बताया कि विभाग के पास तारों की कमी चल रही थी। अब तारें आने के बाद जल्द ही ग्रामीणों की दिक्कत को सुलझा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी