सरकार ने खस्‍ताहाल मार्ग की सुध नहीं ली तो महिला शक्‍ित ने कर दिया चक्‍का जाम Kangra News

इंदौरा के डाह कुलाड़ा गांव के निवासियों ने सोमवार को खस्ताहाल सड़क के विरोध में प्रदर्शन किया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 02:05 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 04:29 PM (IST)
सरकार ने खस्‍ताहाल मार्ग की सुध नहीं ली तो महिला शक्‍ित ने कर दिया चक्‍का जाम Kangra News
सरकार ने खस्‍ताहाल मार्ग की सुध नहीं ली तो महिला शक्‍ित ने कर दिया चक्‍का जाम Kangra News

काठगढ़, जेएनएन। इंदौरा के डाह कुलाड़ा गांव के निवासियों ने सोमवार को खस्ताहाल सड़क के विरोध में प्रदर्शन किया। गांव की मातृ शक्ति ने सड़क बांस व झाडि़यां फेंककर आवाजाही रोक दी और हिमाचल परिवहन निगम की बस को भी नहीं जाने दिया। गांव की महिलाओं का कहना है कि इस सड़क की खस्‍ताहाल के बारे में मौजूदा विधायक इंदौरा से भी बात हुई थी। लेकिन इसका अभी तक कोई हल नहीँ निकला और सरकार ने इस सड़क की दशा को सुधारने की कोई कोशिश नहीं की है।

इसीलिए आज गांव की औरतों ने इस मार्ग को रोक कर सरकार को एक चेतावनी दी है कि अगर इसे ठीक नहीँ किया गया तो आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा सरकार के नुमाइंदों को भुगतना पड़ेगा। गांव की महिलाओं के प्रदर्शन पर भाजपा कार्यकर्ता रणबीर गुलेरिया जो मंडल इंदौरा के सदस्य भी हैं, उन्होंने गांववासियों को समझाया।

उन्‍होंने कहा कि सड़क के मरम्‍मत कार्य के टेंडर हो चुके हैं और जल्द ही इस मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा। उनके आश्वासन के बाद गांव की महिलाएं मान गईं व धरने से पीछे हट गईं। इस मौके पर नीलम देवी, सुलोचना देवी, नीलम रानी, वीना देवी, कमलेश, संदला, सीमा, कमलेश, शुभलता, सुरेखा, कमली देवी समेत अन्‍य महिलाओं ने धरना दिया।

chat bot
आपका साथी