पंचायत प्रधान के पति ने की महिला से हाथापाई, दोनों पक्षों ने थाना में दर्ज करवाई शिकायत Kangra News

पुलिस थाना इंदौरा के तहत भोगर्वां निवासी महिला ने पंचायत प्रधान के पति पर कार्यों में हस्तक्षेप करने और उसके साथ गाली ग्लौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 08:37 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 08:37 AM (IST)
पंचायत प्रधान के पति ने की महिला से हाथापाई, दोनों पक्षों ने थाना में दर्ज करवाई शिकायत Kangra News
पंचायत प्रधान के पति ने की महिला से हाथापाई, दोनों पक्षों ने थाना में दर्ज करवाई शिकायत Kangra News

इंदौरा, जेएनएन। पुलिस थाना इंदौरा के तहत भोगर्वां निवासी महिला ने पंचायत प्रधान के पति पर कार्यों में हस्तक्षेप करने और उसके साथ गाली ग्लौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत इंदौरा थाना में की है। महिला ने बताया प्रधान का पति हर काम में हस्तक्षेप करता है।

गत दिनों उन्होंने किसी मामले को लेकर पंचायत प्रधान को प्रार्थना पत्र लिखा था, जिस पर सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अपना प्रार्थना पत्र उपप्रधान के समक्ष रखा तो इस पर पंचायत प्रधान का पति उस पर भड़क गया। जब महिला ने पंचायत के कार्यों में उसे हस्तक्षेप न करने को कहा तो उसने महिला को थप्पड़ मार दिया। महिला का आरोप है कि इस दौरान हाथापाई में प्रधान ने एसके कपड़े भी फाड़ दिए।

इंदौरा थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि पंचायत की ओर से भी शिकायत आई है कि महिला ने पंचायत के कार्यों में बाधा पहुंचाई है। वहीं उक्त महिला ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पंचायत प्रधान का कहना है उक्त महिला ने पंचायत की कार्रवाई में दखल डाला है। महिला भरी पंचायत में गाली ग्लौज और मारपीट करने पर उतारू हो गई। जिसके बारे में पुलिस थाना इंदौरा को सूचित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी