Dharamshala By Election: यहां जवाब दे गई वीवीपैट, आधा घंटा देरी से शुरू हुआ मतदान; वोटर्स में दिखा आक्रोश

Dharamshala By Election कोतवाली बाजार के सामुदायिक भवन स्थित पोलिंग बूथ नंबर सात में वीवीपैट में खराबी आ गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:23 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 01:23 PM (IST)
Dharamshala By Election: यहां जवाब दे गई वीवीपैट, आधा घंटा देरी से शुरू हुआ मतदान; वोटर्स में दिखा आक्रोश
Dharamshala By Election: यहां जवाब दे गई वीवीपैट, आधा घंटा देरी से शुरू हुआ मतदान; वोटर्स में दिखा आक्रोश

धर्मशाला, जेएनएन। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में उपचुनाव के दौरान सुबह चार वीवीपैट मशीनें खराब हो गईं, निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने इन्‍हें आनन-फानन में बदल कर मतदान सुचारू करवाया। कोतवाली बाजार के सामुदायिक भवन स्थित पोलिंग बूथ नंबर सात में वीवीपैट में खराबी आ गई। इस दौरान अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। करीब आधे घंटे की मशक्‍कत के बाद वीवीपैट को दुरूस्‍त किया गया।  इस पोलिंग बूथ पर करीब आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ। इस दौरान हुई देरी के कारण बाहर खड़े मतदाताओं में आक्रोश देखा गया। भागसू नाग के एक पोलिंग बूथ में भी वीवीपैट के खराब होने से अव्‍यवस्‍था दिखी।

कई मतदान केंद्रों पर लोग सुबह सात बजे ही पहुंच गए थे, इस कारण उन्‍हें एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, बिना पहचान पत्र के आए मतदाताओं को भी दोबारा घर का रास्‍ता नापना पड़ा। कई मतदाता मात्र चुनाव आयोग की पर्ची लेकर ही आ गए थे, अज्ञानता के कारण उन्‍हें दोबारा घर जाना पड़ा। इस दौरान कई जगह लोगों ने इसका विरोध भी जताया। लेकिन धर्मशाला और पच्‍छाद में शांतिपूर्वक मतदान जारी है।

chat bot
आपका साथी