सब्जियों ने मालामाल किए बरोट के किसान

छोटा भंगाल व चौहार घाटी के किसानों की बंपर फसल लहसून का दाम मात्र 15 से 20 रुपये से आगे नहीं बढ़ पाया। जबकि पिछले तीन-चार वर्षों से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:42 PM (IST)
सब्जियों ने मालामाल किए बरोट के किसान
सब्जियों ने मालामाल किए बरोट के किसान

संवाद सूत्र, बरोट : छोटा भंगाल व चौहार घाटी में तैयार हुई सब्जियों ने इस बार किसानों को मालामाल कर दिया है। सब्जियों के अच्छे दाम मिलने पर किसान खुश हैं।

छोटा भंगाल घाटी स्थित सब्जी मंडी धरमाण में बंदगोभी 7 से 13 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। फुलगोभी शुरूआती सीजन में 10 रुपये तथा वर्तमान में 40 रुपये प्रतिकिलो, ब्रोकली 15 से 113 रुपये प्रति किलो, चाइना गोभी 2 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। बेमौसम सीजन में तैयार हुआ मटर शुरू में तो मात्र 10 रुपये के हिसाब से बिक रहा था। बाहरी मंडियों में भारी मांग होने के कारण मटर का दाम 100 रुपये तक आसानी से मिल रहा है। इसी तरह शुरू में 10 रुपये तक बिकने वाला धनिया के दाम भी 250 रुपये मिल रहे हैं। अन्य नकदी फसलों में मूली 2 से 15 रुपये, मीठा करेला 25 रुपये मिल रहे हैं। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष आलू ने भी किसानों की जेबें भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आलू 30 रुपये प्रतिकिलो बिका है। फसलों के अच्छे दाम मिलने पर किसान भी खुश हैं तथा आगामी समय के लिए और अधिक उत्पादन की तैयारियों में जुट गए हैं।

बॉक्स

लहसुन ने किया मायूस

लहसून का दाम मात्र 15 से 20 रुपये से आगे नहीं बढ़ पाया, जबकि पिछले तीन-चार वर्षों से लहसून 80 से 100 रुपये तक बिक्री हुआ। इस वर्ष लहसून का सही दाम न मिलने कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा।

chat bot
आपका साथी