बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मांगें पूरी न होने पर शीतकालीन सत्र के दौरान तपोवन में करेंगे प्रदर्शन

Unemployed DPE बेरोजगार शारीरिक शिक्षक तपोवन में शुरू होने वाली शीतकालीन विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 09:47 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 03:55 PM (IST)
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मांगें पूरी न होने पर शीतकालीन सत्र के दौरान तपोवन में करेंगे प्रदर्शन
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मांगें पूरी न होने पर शीतकालीन सत्र के दौरान तपोवन में करेंगे प्रदर्शन

कांगड़ा, जेएनएन। नगर परिषद कांगड़ा के मैदान में मंगलवार को बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप घई ने की। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल बैठक में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक आस लगाए बैठे थे मगर उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वह मांगों के समर्थन में कई बार मुख्यमंत्री से मिले लेकिन आज तक शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने के बारे में कुछ नहीं किया गया है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो तपोवन में शुरू होने वाली शीतकालीन विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

संदीप घई ने हिमाचल के बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों से आग्रह किया है कि वह धर्मशाला में पहुंच सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट करें। कांगड़ा जिला अध्यक्ष अनिल धीमान ने कहा कि कि अगर सरकार शारीरिक शिक्षकों के पद नहीं भरती है तो आत्महत्या करने की आज्ञा दें। उन्होंने कहा कि सभी बेरोजगार शारीरिक शिक्षक करीब 45 साल की आयु पार करने को हैं मगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

अगर धर्मशाला में शुरू होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र में कोई निर्णय न लिया तो वह शिमला में डिग्रियां लेकर आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुनील, संजीव राणा, अनूप, विशाल, संदीप, विपिन, देशराज, अशोक, रास्पान व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी