नवरात्रों में भी नहीं सुधरी सड़कें, कांगड़ा हुआ जाम से बेहाल

कांगड़ा में यातायात व्‍यवस्‍था बेहाल हो गई है। यहां अभी तक सड़कों का कार्य पूरा न होने से अब नवरात्र के दौरान व्‍यवस्‍था प्रभाव‍ित हो गई है।

By Munish DixitEdited By: Publish:Mon, 03 Oct 2016 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 03 Oct 2016 04:05 PM (IST)
नवरात्रों में भी नहीं सुधरी सड़कें, कांगड़ा हुआ जाम से बेहाल

कांगड़ा [जेएनएन]: शरदकालीन नवरात्रों में सड़क का काम पूरा हो जाने का का वादा प्रशासन व विभाग
नहीं निभा सके हैं। यही कारण है कि शरदकालीन नवरात्रे के तीसरे दिन भी कांगड़ा में चल रहे खोदाई व टारिंग के कारण घंटों यातायात जाम लगता रहा। बेशक इस टारिंग व पेयजल पाइप डालने के काम करने को वक्त लग रहा है। लेकिन प्रशासन व विभाग ने जो वादा जनता से किया था प्रशासन अपना वादा पूरा नहीं कर सका है। नए बस अड्डे से लेकर पुराने बस अड्डे में जगह-जगह यातायात जाम लग रहा है।

पढ़ें: एचपीयू में फिर खूनी झड़प, प्रोफेसर की कार से उताकर पीटे छात्र

इसके लिए पुलिस व गृह रक्षा के जवान भी यातायात को सुचारू बनाने के लिए लगाए गए है। लेकिन व्यवस्था इतनी बदहाल है कि इस सब के बावजूद यातायात जाम लग जा रहा है अौर कांगड़ा में मां बज्रेश्वरी के दर्शनों को अाने वाले श्रद्धालुओँ व अाम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। व्यापार मंडल को मिले अाश्वासन भी धूल फांकते नजर अा रहे हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता वाईके मेहता का कहना है कि कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन इसे पूरा करने में समय लग रहा है। विभाग कठिनाई समझ रहा है, लेकिन उखड़ी सड़क पर टारिंग जरूरी है अौर इसे तेजी से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी