पठानकोट-जोगेंद्रनगर ट्रैक पर चलेगी टाय ट्रेन, डीआरएम ने जांची सुविधाएं

Toy Train on Pathankot Jogendranagar Track जोगेंद्रनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर टाय ट्रेन चलेगी। उत्तर रेलवे विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। रेलवे ने एहजू से जोगेंद्रनगर तक 10 किलोमीटर ट्रैक का सर्वे किया है। ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन जोगेंद्रनगर से शानन तक भी रेलगाड़ी पहुंचाने के लिए सर्वे किया जाएगा।

By Virender KumarEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:34 PM (IST)
पठानकोट-जोगेंद्रनगर ट्रैक पर चलेगी टाय ट्रेन, डीआरएम ने जांची सुविधाएं
पठानकोट-जोगेंद्रनगर ट्रैक पर टाय ट्रेन चलेगी। जागरण आर्काइव

जोगेंद्रनगर, संवाद सहयोगी। Toy Train on Pathankot Jogendranagar Track, जोगेंद्रनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर टाय ट्रेन चलेगी। इसके लिए उत्तर रेलवे विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। रेलवे विभाग ने एहजू से जोगेंद्रनगर तक 10 किलोमीटर ट्रैक का सर्वे किया है।

ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन जोगेंद्रनगर से शानन तक भी रेलगाड़ी पहुंचाने के लिए सर्वे किया जाएगा। रविवार दोपहर बाद जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम सीमा शर्मा ने कहा कि आजादी से पहले बने ट्रैक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए रेलवे विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। प्रमुख रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार के साथ वाईफाई सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। अब मंडी जिला के जोगेंद्रनगर से एहजू तक टाय ट्रेन चलाने की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने स्टेशन पर किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और स्टेशन में पहुंच रही रेलगाड़ी की जानकारी भी हासिल की। स्टेशन में पहुंच रहे यात्रियों की सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने स्टेशन की हर गतिविधियों की जानकारी दी।

सुरक्षा की दृष्टि से बंद होंगे सार्वजनिक रास्ते

जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाले सभी सार्वजनिक रास्तों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद करने के आदेश भी रेलवे की डीआरएम सीमा शर्मा ने जारी किए हैं। सीमा शर्मा ने कहा कि शानन तक खस्ताहाल रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए फिर से सर्वे किया जाएगा। ताकि स्टेशन पहुंच रही रेलगाड़ी शानन तक भी आवागमन कर सके। मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए।

chat bot
आपका साथी