आउटसोर्स कंप्यूटर शिक्षकों की वेतन वृद्धि का फैसला सराहनीय

जागरण टीम पालमपुर मारंडा हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने आउटसोर्स कंप्यूटर शिक्षकों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:04 PM (IST)
आउटसोर्स कंप्यूटर शिक्षकों की वेतन वृद्धि का फैसला सराहनीय
आउटसोर्स कंप्यूटर शिक्षकों की वेतन वृद्धि का फैसला सराहनीय

जागरण टीम, पालमपुर, मारंडा : हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने आउटसोर्स कंप्यूटर शिक्षकों के वेतन में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर की है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रबंधन सदस्य व कर्मचारी संघर्ष मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आउटसोर्स कम्प्यूटर शिक्षकों की दस प्रतिशत वेतन का बढ़ाने का फैसला पीड़ित वर्ग के लिए कुछ राहत पहुंचाने के लिए सही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित शिक्षकों के लिए एक ठोस नीति भी बननी चाहिए क्योंकि लगभग 14 वर्षो से उक्त शिक्षक ठेकेदारी के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने अन्य विभागों में भी आउटसोर्स व पीस मील पर कर्मी जो कि वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनके लिए ठोस नीति बनाने का आग्रह सरकार से किया है, ताकि बिना किसी मानसिक तनाव के यह कर्मी भी देश व समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।

chat bot
आपका साथी