प्रदेश के 139 केंद्रों में 11 हजार अभ्यर्थी देंगे जेबीटी व शास्त्री टेट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 जुलाई को जेबीटी व शास्त्री की अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 06:49 PM (IST)
प्रदेश के 139 केंद्रों में 11 हजार
अभ्यर्थी देंगे जेबीटी व शास्त्री टेट
प्रदेश के 139 केंद्रों में 11 हजार अभ्यर्थी देंगे जेबीटी व शास्त्री टेट

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 जुलाई को संचालित होने वाली जेबीटी व शास्त्री अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए प्रदेशभर में 139 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सुबह के सत्र में जेबीटी टेट होगी, जिसके लिए 91 परीक्षा केंद्र बोर्ड ने चिह्नित किए हैं, शास्त्री की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा जेबीटी के 8653 और शास्त्री के लिए 2746 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी, जिसके बाद वे अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

कोविड-19 के चलते परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ अभ्यर्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी