दस लोगों को पुरस्कार में निकली वाशिग मशीनें

संवाद सहयोगी पालमपुर लक्ष्मी इंटरप्राइजेज खूहबाजार पपरोला में वीरवार को मासिक स्कीम एक और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 08:54 PM (IST)
दस लोगों को पुरस्कार में निकली वाशिग मशीनें
दस लोगों को पुरस्कार में निकली वाशिग मशीनें

संवाद सहयोगी, पालमपुर : लक्ष्मी इंटरप्राइजेज खूहबाजार पपरोला में वीरवार को मासिक स्कीम एक और दो के तहत पुरस्कार निकाले गए। गत सोमवार निकाले मासिक ड्रॉ एक के 14वें ड्रॉ में दस वाशिग मशीन व मासिक ड्रॉ दो के चौथे ड्रॉ में ईनाम रखे गए थे। इनमें पहले मासिक स्कीम ड्रॉ के 14वें ड्रॉ में दस वाशिग मशीन कूपन संख्या 280 बबलू (डाढ चामुंडा), कूपन संख्या 285 केशव करोड़ी (पंचरुखी), कूपन संख्या 392 विनय कुमार (पालमपुर), कूपन संख्या 488 राजीव कुमार (घरथोली), कूपन संख्या 502 चेतना देवी (बैजनाथ), कूपन संख्या 555 उत्तम चंद (गोपालपुर), कूपन संख्या 607 योगेश कुमार (नगरोटा), कूपन संख्या 632 रजत धीमान (राख), कूपन संख्या 646 पूजा शर्मा (सुलह), कूपन संख्या 652 सोनू कुमार (बगोड़ा) और दूसरे मासिक ड्रा के चौथे ड्रा में कूपन संख्या 924 मुकेश कुमार (लडभड़ोल) को बाइक व कूपन संख्या 910 अनिल कुमार (नगरी) को मोबाइल ईनाम में निकला है।

लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के निदेशक दीपक ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार ड्रॉ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से निकाला गया। इस दौरान कम संख्या में लोगों को बुलाकर शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया गया। उन्होंने बताया कि लकी ड्रॉ मासिक एक और दो का ईनाम अगले महीने की 27 तारीख को दोपहर एक बजे कार्यालय में ही निकाला जाएगा। सभी मासिक स्कीमों के ईनाम हर महीने की 27 तारीख को लकी ड्रॉ खूह बाजार में स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज आफिस पपरोला बैजनाथ में निकाले जाएंगे। ड्रॉ दोपहर एक बजे सभी लोगों की उपस्थिति में ही निकला जाएगा।

chat bot
आपका साथी